एक पर चढ़ा कफन,सौ के राज दफन, जाने पूरा मामला

जनपद कानपुर देहात व कानपुर नगर की राजनीति सक्रिय पहचान बना चुके, तेज तर्रार,दबंग,ब्राह्मण कुलभूषण,सरवनखेड़ा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री.उमेश त्रिवेदी जी ने कहा इन दिनों उत्तर प्रदेश ब्राम्हणों के लिए हत्या प्रदेश बन चुका है प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही रही है, इसी क्रम में पिछले दिनों कानपुर महानगर थाना सचेंडी क्षेत्र विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कहा वो अपराधी था।
उसको सजा जरूर मिलनी चाहिए थी,लेकिन अपराधी बनाने वाले सफेदपोश बेकसूर कैसे है जिन नेताओ के इशारे पर उसने बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया आखिर वे आका बेगुनाह कैसे है?उसको पनाह देने वाले पुलिस और प्रशासन के अफसरान बेकसूर कैसे है?उगाहे पैसे से बड़ी-बड़ी डील करने वाले और इंटरप्रेन्योर कहलाने वाले बेगुनाह कैसे है,यदि ये सारे लोग बेगुनाह है तो फिर अकेला विकास दुबे कसूरवार कैसे हो गया दरअसल उसका एनकाउंटर नहीं हुआ है।ये एनकाउंटर हुआ है उन तमाम राजों का जो उसके पेट मे दबे थे,एनकाउंटर हुआ है उन सच्चाइयों का जिनके सामने आने से कई चेहरे बेनकाब होने वाले थे।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय