उत्तर प्रदेश
एडिशनल सीएमओ की कोरोना संक्रमण से मौत

Above Article
यूपी के वाराणसी में कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे एक एडिशनल सीएमओ जंगबहादुर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्होंने बुधवार की भोर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया गया। उनका बीएचयू में इलाज चल रहा था जहां काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वाराणसी में कोरोना संक्रमण दहशत के स्तर तक पहुंच चुका है। यहां संक्रमितों की तादाद पांच हजार पहुंचने वाली है, जबकि अब तक बनारस में 89 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एसीएमओ समेत अब तक छह कोरोना योद्घा भी अपनी जान गंवा चुके हैं।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय