Bollywood Actors कृति इनदिनों अपने एक Twitter को लेकर Social Media पर काफी चर्चा में हैं। कृति ने Twitter पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने Air India को लापरवाही के लिए उन्हें फटकार लगाई। Social Media पर कृति खरबंदा का Tweet तेजी से वायरल हो रहा है। उनके Air India को Tweet करने के बाद Air India ने भी कृति को ट्वीट किया।
कृति खरबंदा का सामान Air India की लापरवाही के चलते खो गया है। इसकी वजह से परेशान होकर एक्ट्रेस ने Social Media पर Air India की क्लास लगाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डियर एयर इंडिया, एक बार फिर मेरा सामान खोने का शुक्रिया और शायद आपको अपने स्टाफ को कुछ बेसिक शिष्टाचार सिखाना चाहिए।’
कृति के ट्वीट के बाद Air India ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कृप्या हमारी अपॉलेजी स्वीकार करें। प्लीज हमें पर्सनल मैसेज में आपकी फाइल का रेफरेंस नंबर और बैगेज का टैग नंबर भेज दें। इसके अलावा फ्लाइट की डिटेल्स भी भेज दें ताकि हम अपनी बैग संभालने वाली टीम के साथ चेक कर सकें।’
कृति ने एक उनके ट्वीट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं आपकी माफी स्वीकार करना चाहूंगी लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक मेरे बैग का कोई अता-पता नहीं है?। इसके अलावा आपकी मुंबई और गोवा एयरपोर्ट की टीम में इतनी भी शालीनता नहीं हैं कि वे मुझसे इस बारे में बात करें और मेरे बैग को लेकर अपडेट्स मुझसे शेयर करें।’
इसके बाद Air India ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मिस खरबंदा, आपका बैग मुंबई से गोवा एयरपोर्ट आज साढ़े 11 बजे पहुंच रहा है। कृप्या बैग को डिलीवर कराने के लिए अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फ्लाइट डिटेल्स शेयर करें ताकि हम आपको बेहतर तरीके से असिस्ट कर सकें।’