एयर इंडिया को मिली धमकी इन सुविधाओं से हो सकता है वंचित

अमेरिका ने भारतीय विमानन कंपनियों को अपने यहां ग्राउंड हैंडलिंग गतिविधियों से रोकने की चेतावनी दी है। भारत में अमेरिकी एयरलाइन कंपनियों को ग्राउंड हैंडलिंग की छूट नहीं मिलने के जवाब में अमेरिका ने यह चेतावनी जारी की है। अमेरिका का कहना है कि यदि भारत ने पहली जुलाई तक अमेरिकी विमानन कंपनियों को ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस की अनुमति नहीं दी, तो वह भारतीय कंपनियों को भी अपने यहां इस सुविधा से वंचित कर देगा।

अमेरिका की इस चेतावनी के बाद विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक भारत के साथ जब भी व्यापार वार्ता विफल होती है, अमेरिका दबाव बनाने के लिए इस तरीके की चेतावनी देना शुरू कर देता है। अपनी स्थिति मजबूत करने का उसका ये पुराना तरीका है। भारत को इससे निपटने की तरकीब मालूम है।

बहरहाल, यदि विमान अधिकारियों के बीच भी वार्ता विफल होती है और अमेरिकी प्रतिबंध लागू होता है, तो सबसे बुरा असर एयर इंडिया पर पड़ेगा। फिलहाल सिर्फ एयर इंडिया अमेरिकी शहरों -वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, शिकागो तथा सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है और इन हवाई अड्डों पर उसके ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस हैं, जिनका संचालन आउटसोर्स की हुई दूसरी कंपनियों द्वारा किया जाता है।

भारत ने वर्ष 2016 में घोषित नई विमान नीति के तहत विदेशी एयरलाइन कंपनियों के भारत में ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस संचालित करने पर रोक लगा दी थी। अमेरिका तभी से इस पाबंदी का विरोध करता रहा है। अभी अमेरिकी एयरलाइन कंपनियों में युनाइटेड एयरलाइंस ही भारत के लिए उड़ाने संचालित करती है। इसके लिए ग्राउंड हैंडलिंग का काम भारतीय कंपनियां करती हैं। एक अन्य अमेरिकी एयरलाइन डेल्टा ने इस वर्ष के अंत तक भारत के लिए उड़ानें शुरू करने का एलान किया है।

Leave a Comment

x