कंगना रनौत के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, ट्विटर पर दी जानकारी

Bollywood Actors कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी एक बेटी को गोद लेने वाली हैं जिसका एलान उन्होंने Twitter पर किया है। रंगोली का ये Tweet Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबर को लेकर रंगोल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।

हाल ही में ​शिल्पा शेट्टी एक बेटी की मां बनने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। शिल्पा की ये बेटी एक सरोगेट चाइल्ड है। वहीं अब रंगोल चंदेल भी एक बेटी को गोद लेने वाली हैं जिसका एलान उन्होंने Twitter पर किया है। रंगोली ने Social Media पर लिखा, ‘मेरा एक बच्चा है।

फिर भी मैं और मेरे पति एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं। मैं कपल्स को बच्चा गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगी, बजाय सरोगेसी के। इसके जरिए उन बच्चों को घर दिलाएं जो पहले से ही इस दुनिया में हैं और उनका ख्वाब भी पूरा हो जो पैरेंट बनना चाहते हैं।’

रंगोली ने आगे लिखा, ‘मेरी बहन ने हमें प्रेरित किया है। अजय और मैंने सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं। कुछ ही महीनों में हमारे घर नन्ही परी आने वाली है, जिसका नाम कंगना ने ‘गंगा’ रखना तय किया है। खुशकिस्मत हूं कि मैं एक बेटी को घर दिलाने के काबिल हूं।’ रंगोली का बेटा पहले से है जिसका नाम पृथ्वी है। कंगना और पृथ्वी की एक सााि की कई तस्वीरें Social Media पर अक्सर देखने को मिलती है। कंगना अपनी बहन के बेटे के काफी करीब हैं।

Leave a Comment

x