कई गिरफ्तारियों के बाद हटाया गया प्रतिबंध

पबजी गेम पिछले काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ है। इस गेम को कई जगहों पर बैन कर दिया गया है। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया जो बैन होने के बावजूद भी गेम को खेल रहे थे। वडोदरा में इस गेम को परीक्षा के चलते लोकल अथॉरिटी ने बैन कर दिया था, अब पबजी पर से शहर में बैन हटा दिया गया है। वडोदरा की जनता से फीडबैक लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ए के सिंह ने निर्णय लिया कि इस बैन को हटा देना चाहिए।

इससे पहले अहमदाबाद पुलिस ने पबजी गेम पर बैन लगाया था। इस बैन को 4 मार्च 2019 में लागू किया गया था। इसके बाद अलग-अलग शहरों जिसमें अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा शामिल हैं, के 20 लोगों को IPC की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी का कारण बैन के बावजूद PUBG Mobile गेम को खेलना था। इसके अलावा Tencent कंपनी ने एक बयान मे कहा कि इस गेम को मनोरंजन के लिए बनाया गया है और इसे सुरक्षित तरह से खेला जाना चाहिए जिससे किसी को भी नुकसान न हो। इसके अलावा पबजी में जल्द ही a healthy game system को पेश किया जाएगा जिससे कम उम्र के बच्चों के लिए प्ले टाइम लिमिटेड होगा।

रात में इस गेम को लेकर बैन के बाद, हाल ही में आई रिपोर्ट में नेपाल ने भी इस गेम पर बैन लगा दिया है। ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई जिसमें PUBG खेलने वाले प्लेयर्स को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आई।

Leave a Comment

x