Kashmir घाटी में सोमवार से स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है। वहीं कश्मीर के ताजा हालातों की बात करें तो घाटी शुक्रवार को लगातार 12वें दिन बंद रही।
अधिकारियों ने Sri nagar में लोगों की आवाजाही पर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दी गई। अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की तैनाती पहले की तरह ही है। लोगों को शहर के आसपास और अन्य शहरों में आवाजाही की अनुमति दी गई है।’
Supreme court ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में Article 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द किए जाने के बाद Media पर लगायी गयी पाबंदियां हटाने के लिये कोई निर्देश देने से पहले वह कुछ और इंतजार करेगा। इससे पहले, केन्द्र ने न्यायालय को सूचित किया कि यह पाबंदियां धीरे धीरे हटायी जा रही हैं प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ को केन्द्र ने सूचित किया कि जम्मू कश्मीर में स्थिति में सुधार हो रहा है और ये पाबंदियां धीरे धीरे हटायी जा रही हैं। पाबंदियों में ढील दे दी।