United Nations Security Council से खाली हाथ लौटने के बाद बौखलाए Pakistan हुकूमत ने आज Kashmir मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। भारत की इस उच्च स्तरीय बैठक पर खास नजर है, क्योंकि इस बैठक में Pakistan हुकूमत Kashmir मामले में आगे की रणनीति तय करेगा। इस बैठक में Pakistan ऐसा कदम उठा सकता है, जो Delhi और इस्लामाबाद के संबंधों को कटु बना सकते हैं।
Pakistan में यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब Kashmir मामले पर सुरक्षा परिषद की दहलीज से Pakistan और चीन खाली हाथ लौट आए हैं। Pakistan की फरियाद को अनसूना करते हुए सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मुद्दे पर अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं। ऐसे में भारत के लिए यह बैठक राजनीतिक और सामरिक दृष्टि से काफी अहम है। भारत समेत दुनिया के अन्य मुल्क इस पर नजर बनाए हुए हैं कि आखिर अब कश्मीर मामले में Pakistan का क्या स्टैंड होगा।
उधर, Pakistan के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा इस बैठक में कश्मीर मुद्दे पर भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इसमें Pakistan कश्मीर मामले में अपनी आगे की रणनीति तैयार करेगा। एक खास बात और है कि इस बैठक में राजनीतिक दलों के साथ Pakistan के प्रमुख संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में पाकिस्तानी संगठन भी अपनी राय रखेंगे। Pakistan विदेश मंत्री ने कहा कि इसमें कश्मीर के लोगों की मदद और समर्थन के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।