मनोरंजन
‘कसौटी ज़िंदगी शो की अमाना का Corona टेस्ट आया निगेटिव

Above Article
टीवी सीरियल्स की शूटिंग वापस से शुरू हो गई है। शुरू होते ही ‘कसौटी ज़िंदगी की‘ को वापस से बंद करना पड़ा। इसका कारण है शो के लीड Actor पार्थ समथान का Corona Virus टेस्ट पॉजिटिव आया है।
पार्थ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को-एक्टर्स ने भी एतिहातन अपना टेस्ट करवाया है। इनमें ही शामिल हैं आमना शरीफ़ भी। आमना का रिजल्ट निगेटिव आया है।
अपने टेस्ट के रिजल्ट के बारे में आमना ने Social Media के जरिए जानकारी दी। आमना ने लिखा, ‘आप सभी के प्यारे मैसेज़ और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं और मेरा परिवार Covid-19 निगेटिव पाए गए हैं।
मेरा एक स्टॉफ मेंबर का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस वक्त हमने उसे आईसोलेशन में रखा है और इस बात का ध्यान दे रहे हैं कि उनके पास सुरक्षित तरीके सभी जरुरी इलाज़ पहुंचता रहे।