काकोरी में आम्रपाली योजना कॉलोनी में एक घर में घुसकर बंधक बनाया

कानपुर

दिनांक 14-06- 2020 को थाना क्षेत्र काकोरी में आम्रपाली योजना कॉलोनी में एक घर में घुसकर बंधक बनाकर दिन में की गई सनसनीखेज घटना का आज खुलासा किया गया है । उक्त घटना में कुल 8 अभियुक्त शामिल थे पांच अभियुक्त घर के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिए थे तथा तीन अभियुक्त घर के बाहर रेकी कर रहे थे।

घटना के अनावरण में पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री सुजीत पांडे द्वारा कुल 8 टीमों का गठन किया गया था l घटना के अनावरण हेतु आसपास के घरों में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया पूर्व में जेल गए अपराधियों से पूछताछ की गई l पता रसी सुराग रसी के द्वारा कुल आठ अभियुक्त प्रकाश में आए जिसमें सुमित इरफान अरशद व विजय को काकोरी पुलिस व क्राइम ब्रांच के द्वारा आज दिनांक 17 -06- 2020 को अपराहन में जागर स्पार्क के पीछे से गिरफ्तार किया गया l संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध श्री नीलाब्जा चौधरी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना के अनावरण की जानकारी दी गई ।

घटना में राजू उर्फ रियाज व महेंद्र लड्डू मुकेश अभी फरार है जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है l घटना के मास्टरमाइंड राजू उर्फ रियाज तथा महेंद्र रहे हैं l महेंद्र मूल रूप से समस्तीपुर का निवासी है जो पूर्व में समस्तीपुर से भी लूट में जेल गया है l इसी प्रकार महेंद्र द्वारा भी हजरतगंज में वर्ष 2012 में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था l आज गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में गई एक नेकलेस चार कंगन सोने के व अन्य ज्वेलरी व कैश बरामद हुई हैं l संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ महोदय द्वारा अनावरण व गिरफ्तारी करने वाली टीम को कुल ₹50000 नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है ।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *