काजोल ने अपनी सास को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आपकी हंसी कभी कम ना हो!

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के आइडल सेलेब्रिटी कपल हैं। दोनों की कैमिस्ट्री कमाल है। काजोल अपनी सास और अजय देवगन की मां वीणा देवगन के बेहद क़रीब हैं। 19 फरवरी को वीणा देवगन के जन्मदिन पर काजोल ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट करके जन्मदिन की बधाई दी।

काजोल ने Instagram पर तस्वीर के साथ लिखा- पिछले 22 सालों से मेरे सभी कामों में मेरी साझीदार और साथी को जन्मदिन मुबारक। आपकी हंसी कभी कम ना हो। इसके साथ काजोल ने मदल बाई लॉ और मॉम इन स्पिरिट जैसे हैशटैग भी लिखे हैं।

काजोल की इस पोस्ट के ज़रिए कई सेलेब्रिटीज़ ने वीणा देवगन को विश किया। सैफ़ अली ख़ान की बहन सबा अली ख़ान ने लिखा- आंटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। कृपया उन तक पहुंचा दीजिए। काजोल की बहन तनीषा ने भी हैप्पी बर्थडे विश किया।

Leave a Comment

x