कानपुर
कानपुर में पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश

Above Article
कानपूर में 8 सौ से ज्यादा कोरोना पाजटिव केस हो चुके है इनमे तीस से ज्यादा पुलिस कर्मी भी पाजटिव आ चुके है बुधवार को एक डिप्टी एसपी भी पाजटिव हो गए थे कानपूर एसएसपी दिनेश कुमार ने अपने पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए नए निर्देश जारी किये है एसएसपी ने आदेश दिया है की कोई भी थानेदार या चौकी इंचार्ज अपने थाने चौकी में किसी भी शिकायत कर्ता से बंद कमरे में मुलाक़ात न करे बाहर टेंट लगाकर खुले में ही सबकी कम्प्लेन सुनी जाए जिससे उनमे पाजटिव होने का ख़तरा कम होगा इसके आलावा पुलिस कर्मियों की एमनियुटी बढ़ाने के लिए सीएमओ से ख़ास दवाइया भी पुलिस कर्मियों के लिए मंगाई जा रही है।