कुछ इस अंदाज मे दे अपने पार्टनर को टेडी डे की बधाई, जाने खास खबर

लाइफ स्टाइल

टेडी डे, जिसे हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है, ये वो दिन जब जोड़े अपने प्यार और लगाव को दिखाने के लिए एक दूसरे को गोल-मटोल और प्यारे टेडी बियर तोहफे में देते हैं। कपल्स ऐसा मानते हैं कि टेडी बियर को एक दूसरे को तोहफे में देने से पार्टनर को अपना प्यार समझाना आसान है।

साथ ही इस ज़रिए उन्हें अपने पार्टनर से लाड़ करने और उन्हें प्रभावित करने का मौका मिल जाता है। अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रभावित करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ कोट्स और मैसेज, जिन्हें आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

उनको भी अपने साथ तो ले आओ..

बैठे है हम तनहा कब से उनको हमारी याद दिलाओ।

Happy Teddy Day 2021

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है…

इसमें प्यार का खज़ाना भी है…

इसलिए चाहते हैं आपसे teddy bear मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है

वैलेंटाइन डे वीक 7 फरवरी से 14 तक मनाया जाता है। 7 फरवरी रोज डे, 8 फरवरी फिर प्रोपोज डे, फिर 8 फरवरी को चॉक्लेट डे मानाने के बाद, 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। जिसके बाद 11 फरवरी को प्रोमिस डे, 12 को हग डे, 13 को किस डे और फिर 14 को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *