केंद्र सरकार ने बदली रणनीति, जाने किस दिन कहा लगेगा कोरोना का टीका

केंद्र सरकार ने अब हर राज्य के लिए टीकाकरण के दिन तय कर दिए हैं। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर न पड़े। पहले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को हफ्ते में चार दिन टीके लगाने की सलाह दी गई थी।

अब उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गोवा में सबसे कम दो दिन और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक हफ्ते में छह दिन टीके लगाए जाएंगे।

इस बीच कोरोना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के दूसरे दिन रविवार को देश के छह राज्यों में 553 सत्रों में टीकाकरण अभियान चला। इसमें कुल 17,072 लाभार्थियों को कोविड वैक्‍सीन दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव मनोहर अगनानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले हफ्ते में चार दिन टीकाकरण अभियान चलाने की सलाह दी गई थी ताकि दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका प्रतिकूल असर नहीं पड़े। अब इसमें बदलाव किया गया है। आंध्र प्रदेश में छह दिन तो मिजोरम में हफ्ते में पांच दिन टीके लगाए जाएंगे।

किस दिन किस राज्य में लगेगा टीका

1- उत्तर प्रदेश – गुरुवार, शुक्रवार

2- हिमाचल प्रदेश- सोमवार, मंगलवार

3- बिहार- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार

4- हरियाणा- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

5- जम्मू-कश्मीर- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

6- झारखंड- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार

7- मध्य प्रदेश – सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार

8- पंजाब- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

9- राजस्थान- सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार

10- उत्तराखंड- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

11- बंगाल – सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार

12- चंडीगढ़- मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार

13- छत्तीसगढ़– सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार

14- महाराष्ट्र- मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

Leave a Comment