खनन माफियो ने ली 12 वर्षीय बालक की जान, मौके से ट्राली ट्रैक्टर ले कर फरार

दिनाक 28/07/2020 के सुबह 7:30 के लगभग का है जो थाना राम गाव के अंतर्गत ग्राम झिंगहा के मजरा जमापुर का है , आज सुबह टीकराम निवासी नेबुआरी का ट्रैक्टर रोज की तरह बालू लाद कर आज भी बालू लिये जा रहे थे |
जिसका चालक टीकाराम का ही पुत्र सुनील चला रहा था,,उसी समय नेबुआरी के शराब भट्ठी के पास जमापुर का रहने वाला बालक दीपेश % स्व: भगौती उर्फ राम मनोहर अपने खेत का कुछ सब्जी अपने परिवार का जीवनयापन के मंडी लिये जा रहा था कि अचानक पीछे से टैकटर आकर ठोकर मार दी|
12 वरषीय बालक ट्राली के नीचे आ गया और उसकी खोपडी चक्ना चूर हो गया,और मौके से ट्राली ले कर फरार हो गये ,बालक के घर वालो को मालूम होने की बाद सबका रो रो कर बुरा हाल ,जबकी लडके के पिता का निधन हुये लगभग 2 साल हो या ,विध्वा मा अपने बेटा के ही सहारे जी रही थी|
अब उसका वह आस भी खतम हो गया ,थाना रामगाव उप निरिक्षक अशोक कुमार व नितिन उपाध्याय सिपाही इंद्र कुमार तिवारी व उनके साथी मौके पर आकर शव को कब्जे मे लिया और पंचनामा लिखवाकर पोस्ट्मार्ट्म के लिये भेज दिया , अब सवाल ये उठता है कि अखिर दिन दहाडे बालू किस के इशारे पर निकाल कर बेचा जाता |
गाव वालो का कहना है कि रोज रात से लेकर दिन के 9 बजे तक बालू का कारोबार चलता है ,लेकिन पुलिस इस पर किसी प्रकार की कोइ कर्यवाहे नही करती है जब्कि कुछ दिनो पहले हि बालू खनन कि खबर प्रकाषित हुइ थी|
बालू लादने के बाद मे ट्रैकटर को इतनी तेज चलाते है कि कभी भी किसी के साथ घटना हो सकता है जो आज तेज रफ्तार ट्राली चलाने का नतीजा आपके सामने है ,परिवार वाले थाना रामगाव से न्याय की आस लगाये बैठे है।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय