खमियों को दूर करने में लगेंगा 3 साल का वक्त

Boeing अपने सबसे महत्वपूर्ण विमान Boeing 737 Max की खामियों को दूर करने की पूरी कोशिश कर रही है। Boeing ने अपने 737 Max विमानों में खामियों को ठीक करने के लिए तीन साल इंतजार करने की योजना बनाई है। हाल ही में Boeing 737 Max के दो बड़े हादसों के बाद Boeing ने ये फैसला लिया है।

दो प्रमुख सांसदों द्वारा शुक्रवार को कंपनी की समय सारिणी का खुलासा करने के बाद 2020 में कॉकपिट चेतावनी लाइट को ठीक करने की योजना बनाई गई है। ओरेगन के सांसद पीटर डेफाज़ियो और वाशिंगटन के सांसद रिक लार्सन ने Boeing और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से पूछा था कि सुरक्षा एजेंसी और Airlines को यह बताने में एक साल से ज्यादा का समय क्यों लगा कि Max Jets का अलर्ट सेंसर काम नहीं करता। विमान में एओए अलर्ट (AoA alert ) नामक एक सेंसर होता है, जो सामने से आ रही हवाओं के कारण विमान की नाक ऊपर या निचे होने के बारे में पायलट को जानकारी देता है।

Indonesia में अक्टूबर में लायन एयर की उड़ान के दौरान और मार्च में इथियोपिया Airlines की उड़ान के दौरान विमना के सेंसर में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से पायलट विमान पर नियंत्रण हासिल नहीं कर सके और दोनों ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इन दोनों हादसोमं में कुल मिलाकर 346 लोग मारे गए थे।

 

Leave a Comment

x