गर्मियों के मौसम में बालों का रखें इस प्रकार ध्यान

गर्मियों के मौसम में Skin के साथ बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. गर्मियों की चिलचिलाती धूप और हवा में मौजूद प्रदूषित तत्व बालों को damage करते हैं. इनसे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. साथ ही बालों की कई समस्याएं होने लगती हैं..

गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीना आने से स्कैल्प में Dust जमा हो जाता है, जिससे Dandruff की समस्या हो जाती है और बाल जल्दी चिपचिपे होने लगते हैं. चिपचिपे बालों से राहत पाने के लिए कई लोग रोजाना Shampoo का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रोजाना Shampoo करने की आदत बालों को Damage करती है. इसलिए एक दिन छोड़कर ही बाल धोएं।

गर्मियों के मौसम में बालों में हेयर सीरम जरूर लगाएं. इससे बालों में चमक आने के साथ धूप और प्रदूषण से भी बाल सुरक्षित रहते हैं।

बालों के रुखेपन को दूर करने के लिए हफ्ते में एक बार बालों में Oil की मालिश जरूर करें।

धूप में बाहर निकलने से पहले बालों को Scarf या हैट से ढक कर रखें।

सिर में नमी या मुलायमपन को बरकरार रखने के लिए आप सूदिंग या Refreshing Scalp mask का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गर्मियों में भी बालों को मॉइस्चर की जरूरत होती है. इसलिए इस मौसम में भी Sampoo के बाद Condenser का इस्तेमाल जरूर करें. हमेशा प्रोटीन Best Condenser को ही चुनें. लेकिन Condenser को कभी भी स्कैल्प पर न लगाएं।

बालों को Healthy रखने के लिए समय-समय पर Trimming कराते रहें. इससे दो मुहे बालों की समस्या खत्म हो जाती है और बाल ज्यादा Healthy लगते हैं।

Leave a Comment

x