गायक सोनू सिंह का अपहरण करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से गायक सोनू सिंह का अपहरण करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों ने सोनू का अपहरण उसके पिता से नौकरी का झांसा देकर वसूले गए 14 लाख रुपये वसूलने के लिए किया था। गायक और उसके पिता के खिलाफ भी धोखाधड़ी कर 14 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को लौलाई निवासी सोनू सिंह कैसरबाग बस अड्डे आया था। जहां से उसे अगवा किया गया था। उसकी मां सुशीला को फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
यह दावा सोनू के परिवार वाले कर रहे थे।गायक का अपहरण होने की सूचना मिलते ही सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही थी।
इंस्पेक्टर कैसरबाग दीनानाथ मिश्रा एक टीम लेकर बिजनौर गए थे। डीसीपी ने बताया कि बिजनौर नूरपुर ठेरी गांव में गुरुवार को अपहृत सोनू सिंह को मुक्त कराया गया।साथ ही ओमबीर सिंह, उसके बेटे अमित और सुमित कुमार सिंह, विशाल राही और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया।