गुरदासपुर से किया नामांकन, लोगों से बोले, हुण चिंता नी करनी तोहाडा वीर आ गया

बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे। सनी देओल अमृतसर से रोडशो करते हुए नामांकन के लिए गुरदासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से रूबरू होते हुए कहा, हुण चिंता नी करनी, तोहाडा वीर आ गिया है। लोगों में सनी और बॉबी की एक झलक पाने की बेताबी दिखी।

सनी देओल के नामांकन करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जनरल वीके सिंह व पंजाब भाजपा के प्रधान श्‍वेत मलिक सहित कई भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के नेता मौजूद थे। सनी के पिता धर्मेंद्र के नामांकन के समय मौजूद रहने की चर्चा थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि धर्मेंद्र बेटे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आएंगे। सनी के नामांकन के बाद गुरदासपुर के तिब्बड़ी ग्राउंड में जनसभा हो रही है।

सनी देओल के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भाजपा एकजुट नजर आई। पूर्व सांसद विनोद खन्‍ना की पत्‍नी कविता खन्‍ना, पिछले उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी रहे स्‍वर्ण सलारिया, भाजपा के पंजाब में लोकसभा प्रभारी व हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु भी मौजूद थे। स्‍वर्ण सलारिया और कविता जैन ने चुनाव में सनी देओल के पक्ष में पूरे जोरशोर से काम करने की बात कही।

नामांकन दाखिल करने के बाद सनी देओल ने कहा कि वह जी-जान से गुरदासपुर की तरक्‍की के लिए काम करेंगे। सनी ने कहा ‘मैं चुनाव जीतने आया हूं। मुझे सभी का साथ चाहिए। पंजाबी होने के कारणा गुरदासपुर को अपना घर मानता हूं।’ नामांकन दाखिल करने के बाद सनी देओल व अन्‍य नेता तिब्बड़ी ग्राउंड में आयोजित रैली के लिए रवाना हुए।

Leave a Comment

x