गोमतीनगर के लापता हुए 2 किशोर बरमाद 12 वर्षीय आयुष और 11 वर्षीय अनुराग कल शाम गोमतीनगर के विशाल खण्ड 1 से गायब हुए थे जो कानपुर ज़िले से बरामद हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद 24 घंटे में कानपुर से दोनों किशोर को बरमाद किया और साथ मे ट्यूशन पढने वाले दोनों छात्र ट्रैन के ज़रिए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से कानपुर गये थे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कानपुर से दोनों को सकुशल बरामद किया।
दरोगा तरुण कुमार शुक्ला ,कांस्टेबल समर सिंह और प्रमोद यादव की टीम कानपुर से दोनों बच्चो को लेकर लखनऊ पहुँची तथा गोमतीनगर पुलिस ने आयुष के मोबाइल लोकेशन के आधार पर किशोरों को ट्रैक किया।।