उत्तर प्रदेश
घबराए न छिपाएं, जांच कराएं और स्वस्थ्य रहें, जाने खास खबर

Above Article
खागा: कोरोना संक्रमण से घबराने की बजाए, लक्षण समझ आते ही इसकी जांच कराएं। निजी पैथालाॅजी में भारी-भरकम धनराशि खर्च करने की बजाए, नजदीकी सीएचसी/पीएचसी में जाकर अपनी जांच कराते हुए तत्काल बीमारी की रोकथाम हेतु जरूरी उपचार शुरू कर दें। बीमारी की रोकथाम व इलाज संभव है।
खागा, सीएचसी में कोरोना संक्रमण जांच की सुविधा मौजूद है। किट व नमूना लेकर संक्रमण की पहचान की जाती है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठावें।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय