कानपुर
चकेरी पुलिस ने गुमशुदा छात्र को मात्र 24 घण्टे में शकुशल किया बरामद

Above Article
कानपुर 6अगस्त को 14वर्षीय छात्र आमीन घर से बिना बताये घर से दूर खेलने चला गया था काफी समय होने के बाद जब घर नही पहुंचा तो आमीन के पिता रियासत अहमद काशीराम कालोनी फेस 1 निवासी ने चकेरी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सनिगवां चौकी प्रभारी राम बाबू सिंह ने अपने हमराही शैलेन्द्र कुमार यादव के साथ बच्चे के तलाश में निकल पड़े जिसके बाद आज सुबह बच्चा एक ऑटो में सोता हुआ मिला जिसके बाद चौकी प्रभारी राम बाबू सिंह ने बच्चे को शकुशल उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
परिजनों ने चकेरी पुलिस का धन्यवाद किया।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय