चीनी एप पर बैन लगने से खुश हैं हरियाणा के टिक-टॉक स्टार

देश

वीडियो अपलोड कर लाखों रुपये की कमाई करने वाले प्रदेश के टिक-टॉक स्टार ने चीनी एप बंद करने के सरकार के फैसले की सराहना की है। बात चाहे टिक-टॉक पर सक्रिय भाजपा अभिनेत्री सोनाली फौगाट की हो या हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी और गायक गजेंद्र फौगाट जैसे लोकप्रिय गायकों का, सबने एक सुर में चीन की हरकतों की निंदा की है।

हरियाणा के टिक-टॉक स्टार चीनी एप बंद करने के फैसले के पक्ष में, चीनी सामान का भी करें बहिष्कार

इन टिकटॉक स्‍टारों ने केंद्र सरकार की इस कदम को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। कलाकारों ने लोगों से भी चीनी एप और चीनी वस्तुओं के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। उनका कहना है कि चीन हमारे देश के खिलाफ नापाक साजिश कर रहा है। चीनी एप हमारे देश की संवेदनशील जानकारियां लीक रहे थे। इसलिए सरकार ने इन पर राेक लगाकर सही कदम उठाया है।
स्टार एवं भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने कहा कि वह दो साल से टिक टॉक पर सक्रिय थीं। भले ही उनके टिक-टॉक पर तीन लाख से ज्यादा फालोवर्स थे मगर जब सवाल देश का हो तो यह छोटी चीजें कोई मायने नहीं रखती। टिक-टॉक को उन्होंने अलविदा कर दिया है। जब बात देश के मान-सम्मान की हो तो यह सब चीजें छोटी हैं। सरकार ने चीन के मोबाइल एप बैन करके सराहनीय काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *