चुनाव के दौरान रहेंगी यहां की सीमाएं सील

12 मई को लोकसभा चुनाव के दिन दूसरे राज्यों से लगती हरियाणा की सभी सीमाएं सील रहेंगी। रोहतक और दादरी को छोड़कर शेष 20 जिलों की सीमाएं किसी न किसी राज्य से लगती हैं, जहां मतदान के दिन पूरी तरह नाकाबंदी की जाएगी।

सभी आपातकालीन सेवाएं विशेषकर बिजली, स्वास्थ्य और अग्नि सेवा को अलर्ट पर रखा जाएगा। मतदान के दौरान अप्रिय घटना से निपटने के लिए राज्य पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के 63 हजार 621 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

हरियाणा के गृह सचिव डॉ. एसएस प्रसाद और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी रेंज आइजी, पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और पुलिस कप्तानों से चुनाव तैयारियों पर फीडबैक लिया।

गृह सचिव ने चुनाव के दौरान अतिरिक्तसतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर पूरी तरह नाकाबंदी सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी पड़ोसी राज्यों में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ तालमेल बनाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए त्वरित एक्शन लिया जा सके।

डीजीपी मनोज यादव ने सभी एसपी और डीसीपी को चुनाव के दौरान आने वाले वीवीआइपी/ वीआइपी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान में केवल दस दिन बाकी हैं, इसलिए सभी पुलिस प्रमुख जवानों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी ब्रीफिंग अवश्य करें। डीजीपी ने उदघोषित अपराधियों और बेल जंपर्स पर नकेल कसने के लिए बेहतर परिणाम देने वाले जिला पुलिस अधीक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की।

 

 

Leave a Comment

x