चोरी की बाइक, तमंचा व गांजे के संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सन्दिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग मे सिधागर घाट पर मामूर थे कि गाजीपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल के चालक को रोकने हेतु इशारा किया गया तो मोटर साईकिल चालक पुलिस वालो को देखकर मोटर साईकिल पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया तत्परता दिखाते हुए धर दबोच लिया ।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रिन्स उर्फ मानवेन्द्र सिंह पुत्र श्री कान्त सिंह निवासी मुडेरा (सईहार) थाना रसड़ा जिला बलिया जामा तलाशी में पहने पैन्ट के दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ तथा मोटर साईकिल सं0 UP 50AC 6313 की टंकी पर रखे हुए झोले मे से एक किलो सौ ग्राम गांजा बराबद किया गया ।

अभियुक्त को रसड़ा थाना पर लाकर अवैध शस्त्र , गांजा व चोरी की मोटरसाईकिल रखने के सम्वन्ध मे थाना रसड़ा जनपद बलिया पंजीकृत कर जेल भेज दिए गया।

बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट

Leave a Comment

x