चुनाव में अब दो चरणों का मतदान शेष है। इसके लिए सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां भदोही लोकसभा सीट से पूर्वांचल को साधा, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतापगढ़ और अंबेडकरनगर और अखिलेश यादव ने सुलतानपुर, इलाहाबाद व फूलपुर में भाजपा-कांग्रेस पर शब्दबाण चलाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर, जौनपुर और आजमगढ़ की सभाओं में विरोधियों को घेरा।
कालीन नगरी भदोही में चुनावी सभा के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल को साधा। प्रधानमंत्री ने देश की साख को भदोही की कालीन से बखूबी जोड़ा। कहा, भदोही की साख यहां की हस्तनिर्मित कालीन है। 2014 से पहले इस देश की साख को दुनिया मान नहीं रही थी। तब घोटाले और आंदोलन होते थे जिसे आपके इस चौकीदार ने बंद करा दिए। भदोही की कालीन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आजाद भारत की सरकारों की चार श्रेणियों का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर, जौनपुर और आजमगढ़ की सभाओं में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा। कहा कि बबुआ गुंडों का सरताज तो बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र की ओर से वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को केंद्र सरकार की विदेश नीति का परिणाम बताया।
130 करोड़ भारतीय इस फैसले से खुश हैं लेकिन, सपा, बसपा और कांग्रेस में मायूसी है। आजमगढ़ ऋषि-मुनियों और साहित्यकारों की धरती है लेकिन, सपा-बसपा की सरकारों ने आजमगढ़ की धरती को आतंक की धरती बना कर रख दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा को भी निशाने पर रखा। कहा कि बच्चों को गालियां सिखाना साबित करता है कि वह संस्कार भूल चुकी हैं।
सुलतानपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी 180 डिग्री वाले पीएम हैं, जो अपनी कही बात को भूल जाते हैं। उसका ठीक उल्टा करते हैं, जबकि योगी को चिलम वाले बाबा बताया। बोले, भीड़ देखकर लगता है कि इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा।