हरदोई: खाकी का नाम आते ही कई लोगों के मन में उनके लिए गलत ख्याल आने लगते हैं। माना जाता है कि यूपी की खाकी अच्छे से ज्यादा बुरे कामों के लिए बदनाम है, पर यूपी के हरदोई जिले में अरवल थाना की खाकी ने जो काम किया है, उसे जानकर आप भी यूपी पुलिस की वाहवाही करने पर मजबूर हो जाएंगे।
यूपी के जिला हरदोई में समाधान दिवस पर थाना अरवल मे श्रीमान उपजिलाधिकारी सवायजपुर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी हरपाल पुर में जनसमस्याओं को सुनते व समाधान कराते हुए लोगो को स्वांतना दी।