जय हो जवान जय हो किसान

बीबीसी खबर

नई दिल्ली: देश को सत्य-अहिंसा की सीख देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व सीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन मंगलवार को पुलिस के जवान और किसान आमने सामने आ गए। इस अहम दिन यू.पी. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की झड़प हो गई। कर्जमाफी, गन्ना की कीमतों समेत कई अन्य मांगों को लेकर दिल्ली मार्च करने जा रहे पचास हजार से ज्यादा किसानों की जवानों से झड़प हो गई। पुलिस के जवानों ने किसानों पर आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट्स छोड़ें और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे कई किसान घायल हो गए।

आंदोलन रहेगा जारी

किसान यूनियन के प्रतिनिधि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच मांगों को लेकर व्यापक चर्चा हुई है। सरकार की ओर से सात मांगें भी मान ली गई हैं, लेकिन किसानों ने सरकार के आश्वासनों को नकार दिया है। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। फिलहाल किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

Leave a Comment

x