विकिपीडिया पर वैज्ञानिक जानकारियों को बढ़ाने के लिए आईआईटी के विशेषज्ञ काम करेंगे। खास बात है कि विशेषज्ञ हिंदी,इंग्लिश के अलावा उन भाषाओं में भी यह जानकारियां अपडेट करेंगे, जिनमें वे पारंगत है। मतलब बांगला जानने वाले प्रोफेसर या छात्र अपनी भाषा में जानकारी अपडेट कर सकते हें। शुक्रवार को इसके लिए आईआईटी बांबे से आए विकपीडिया इडिंया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राहुल देशमुख ने आईआईटी विशेषज्ञों और छात्रों को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने किया बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सचिव प्रो. आशुतोष शर्मा की पहल पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रो. करंदीकर ने बताया कि आमतौर पर विज्ञान और तकनीक से जुड़ी सूचनाएं विकिपीडिया पर कम होती है, चूकिं वैज्ञानिक और जानकार लोग अपडेट नहीं करते हैं कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो, प्रभाकर ने कंप्यूटर पर हिन्दी में रामायण, रामचरित मानस, गीता समेत संस्कृत काव्यों का रुपांतरण किया है।
आईआईटी के विशेषज्ञ आम छात्रों और नागरिको के लिए मूक आईटी कोर्स भी तैयार करेंगे डॉ. राहुल ने कई अहम जानकारियां साझा कीं । उन्होंने विकिपीडिया पर सूचनाएं तैयार करने का तरीका सिखाया।
प्रो.एचसी वर्मा ने हिंदी में भौतिकी समझाई मशहूर भौतिक विज्ञानी और आईआईटी के सीनियर प्रोफेसर एचसी वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक व छात्रों को हिंदी में भौतिक विज्ञान की जानकारी दी। उन्होनें विकिपीडिया पर सामग्री बनाने के लिए प्रशिक्षत किया।