जानिए किन शेयरों में आई तेजी, पढ़े पूरी खबर

व्यापार

Share Market में लगातार चल रहा गिरावट का दौर आज मंगलवार को थोड़ा थमता नजर आ रहा है। आज  Bombay Stock Exchange का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 107.43 अंकों की बढ़त के साथ 38,138.56 पर खुला। Market खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में थोड़ी गिरावट भी देखी गई और यह न्यूनतम 37,917.52 अकों तक गया। National Stock Exchange का सूचकांक निफ्टी आज 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,372.25 पर खुला। निफ्टी में भी Market खुलने के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह न्यूनतम 11,315.95 अंकों तक गया।

Bombay Stock Exchange का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 10.40 अंकों की गिरावट के साथ 38,020.73 पर कारोबार कर रहा था। National Stock Exchange का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 50 मिनट पर 7.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,338.90 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 कंपनियों के Share हरे निशान पर व 24 कंपनियों के Share लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

National Stock Exchange के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Infosys Limited, KOTAK BANK, WIPRO, HERO MOTOCO और AXIS BANK के शेयरों में देखी जा रही है। वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से HDFC, Bharti Infratel Limited, HDFC BANK, Adani Ports and Special Economic Zone Limite और Indiabulls Housing Finance Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *