जानिए क्या चल रहे आपके शहर मे Petrol Deisel के दाम, पढ़े पूरी खबर

अर्थ जगत

Petrol और Deisel की कीमतें लगातार आठवे दिन बढ़ गईं। दिल्ली में Petrol, Deisel की कीमत में 30 पैसे से लेकर 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में Petrol 30 पैसे बढ़कर 89.29 रुपये प्रति लीटर और Deisel 35 पैसे बढ़कर 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गए।

पिछले आठ दिनों में Petrol की कीमत में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में Deisel की दर में 2.91 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

चार महानगरों की बात करें तो मुंबई में Petrol की कीमत 95.75 और Deisel के दाम बढ़कर 86.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता में Petrol और Deisel दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 90.54 रुपये प्रति लीटर और 83.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

जबकि चेन्नई में Petrol 91.45 रुपये और Deisel 84.77 रुपये लीटर हो गया। मध्य प्रदेश के भोपाल में तो XP Petrol का दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। राजस्थान ने पिछले महीने के अंतिम दिनों में Petrol और Deisel पर वैट दो रुपये प्रतिलीटर कम किया था।

इस राज्य में Petrol Deisel के दाम 100 रुपये के स्तर जो छू रहे हैं। राज्य में Deisel पर 26 रुपये प्र ति लीटर के राज्य स्तरीय कर के अलवा 1,750 रुपये प्रति किलो लीटर का सड़क उपकर लगता है।

देश के अन्य हिस्सों में Petrol Deisel के दाम में बढ़ोतरी देखी जाये तो लखनऊ में Petrol और Deisel के दाम बढ़कर क्रमशः 87.87 और 80.07, पटना में Petrol और Deisel के दाम 91.38 और 84.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।  इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *