जानिए क्यों… 28 साल की महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

Delhi Metro के रेल लाइन रूट पर एक महिला ने Train  के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे कुछ देर तक Metro सेवाएं बाधित रहीं, जिसे जल्द ही सामान्य कर दिया गया। पूरा मामला शुक्रवार देर रात 10 बजे के आसपास का है। मिली जानकारी के मुताबिक, Delhi Metro रेल निगम  द्वारा संचालित रेल लाइन के प्रताप नगर Metro Station पर प्लेटफार्म संख्या-2 पर चलती Train के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।

शुक्रवार देर रात 9:42 मिनट पर हुई इस घटना में महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है। Delhi Police  के मुताबिक 28 साल की महिला ने चलती Train के आगे छलांग लगा दी, पहला कोच उसके ऊपर से गुजर गया उसे मामूली चोट आई है। येलो लाइन Metro में बुधवार को युवती से अश्लील हरकत का मामला समाने आया है।

यह भी तब जब Metro Station पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। Metro का कोच यात्रियों से भरा होने के बावजूद किसी ने इस घटना पर आपत्ति नहीं उठाई। युवती ने आरोपित युवक का फोटो लेकर घिटोरनी Metro Police को मामले की शिकायत की।

आरोप है कि Police ने पहले मामला दर्ज करने से इन्कार कर दिया। बाद में पीड़ित युवती द्वारा महिला Helpline  पर कॉल किए जाने पर Police हरकत में आई और मामला दर्ज किया। युवती ने Social Network पर Post  कर आपबीती बताई है।

Leave a Comment

x