जानिए गैस सिलेंडर के दाम में आई कितने पैसे की गिरावट

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में Oil Marketing Company ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड LPG Gas Cylinder यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम Delhi में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं।

Delhi में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी। इसी प्रकार, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

19 KG LPG सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से प्रभावी है। Delhi में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्‍ता हुआ है। पहले इसकी कीमत 1,381.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपये हो गई है। इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्‍नई में 1,402 रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *