भारत से बाहर यात्रा करने के लिए Passport किसी भी नागरिक के लिए सबसे जरूरी और अहम दस्तावेज है। अधिकतर देशों में प्रस्थान से पहले ही वीजा की जरूरत होती है, वहीं लगभग 40 देश ऐसे भी हैं जहां पर आगमन पर वीजा मिलता है, लेकिन सभी देशों में यात्रा के लिए Passport की जरूरत होती ही है। Passport को दूसरे देश में international ID के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और भारत में इसकी वैधता 10 साल की होती है।
किसी भी व्यक्ति को विदेश की यात्रा पर जाने के लिए Passport को Expire होने से पहले ही रिन्यू करवाना होता है। Passport रिन्यू करवाने के लिए आवेदन फॉर्म को Online भरकर जमा करना है। उसके बाद रिन्यू फॉर्म जमा करने के बाद सभी जरूरी Documents के अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद Passport सेवा केंद्र पर जाना जरूरी है।
सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों / ऑफिस में बुकिंग अप्वाइमेंट के लिए Online पेमेंट अनिवार्य कर दी गई है। किसी को भी Application रिसिप्ट का Printout ले जाने की जरूरत नहीं है, Passport Office में एसएमएस के तौर पर अप्वाइमेंट की जानकारी को पहचान के तौर पर स्वीकार किया जाता है। इस दौरान अपने साथ ऑरिजनल और फोटोकॉपी सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें और 4 साल से कम उम्र के आवेदकों के लिए वाइट बेकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज का फोटो भी साथ ले जाएं।
ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं पासपोर्ट रिन्यू
- सबसे पहले Passport सेवा केंद्र के Online पोर्टल पर जाना है।
- होम पेज Register Now पर कीजिए
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड जेनरेट कीजिए
- रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे गए लिंक पर Click करके अकाउंट एक्टिवेट कीजिए
- अब Passport सेवा Online पोर्टल पर रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कीजिए
- अब ‘Apply for Fresh Passport या Re-issue of Passport’ लिंक पर क्लिक कीजिए
- पासपोर्ट रिन्यूअल फॉर्म डाउनलोड कीजिए
- जरूरी जानकारी दर्ज कीजिए और डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म भरिए
- अप्वाइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए ‘View Saved/Submitted Applications’ स्क्रीन पर ‘Pay and Schedule Appointment’ लिंक पर क्लिक कीजिए।
- नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन कीजिए और स्लॉट बुक कीजिए
- Application रेफरेंस नंबर या अपॉइंटमेंट नंबर वाले Application रिसिप्ट को Print करने के लिए ‘Print Application Receipt’ लिंक पर क्लिक कीजिए।
- झोेेजदीू सेवा केंद्र या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जहां भी बुकिंग हुई है वहां ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ जाइए।