जिला पंचायत से करवाये जा रहे खड़ंजा निर्माण में बड़ी धांधली

जिला पंचायत से करवाये जा रहे खड़ंजा निर्माण में बड़ी धांधली  जिला पंचायत सदस्य की मिली भगत से पीला और रोड़ा मिलाकर करवाया जा रहा निर्माण तथा अमर ब्रिक फील्ड भट्ठे से मंगवाई गयी लग रही घटिया ईंट सूत्रों की माने तो A B F ईंट भट्ठा के मालिक स्वयं है जिला पंचायत सदस्य ठेकेदार मानक विहीन निर्माण करवा कर सरकारी धन के बंदरबांट करने की फिराक में खुले आम हो रहे मानक विहीन निर्माण पर अब तक नही पड़ी जिम्मेदारों की नजर या फिर सब कुछ जान कर भ्रष्टाचार में निभा रहे साझेदारी जिला सीतापुर के विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत भदफ़र में भदफ़र से रमुआपुर तक 250 मीटर करवाया जा रहा निर्माण।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेेय

Leave a Comment

x