Prime Minister Narendra Modi आज तीन देशों की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। सबसे पहले पीएम मोदी फ्रांस में होने वाली G-7 summit में हिस्सा लेंगे इसके बाद वह यूएई और बहरीन जाएंगे। फ्रांस में पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बता दें कि इन तीनों देशों ने कश्मीर मसले पर खुलेआम भारत का समर्थन किया है।
France की राजधानी Paris में G 7 Summit में हिस्सा लेने पहुंचे PM Modi ने UNESCO में भारतीयों को संबोधित किया। PM Modi ने अपने संबोधन की शुरुआत में France-India की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छी दोस्ती का मतलब सुख-दुख में साथ देना है। पीएम ने देनों देशों की दोस्ती पर कहा कि फ्रांस के Football में वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भारत ने भी जमकर जश्न मनाया था। पीएम मोदी ने कहा कि नेता वादा करके भूल जाते हैं। मैं उस बिरादरी का नहीं हूं। उन्होंने कहा कि आज भारत में Corruption और भाई भतीजावाद पर लगाम लगी है। पीएम ने Tripple Talaq कानून को बड़ी उपल्बधि बताया। पीएम मोदी ने Chandryan की उपलब्धि का भी जिक्र किया।