जेल मे पानी, कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर किया जा रहा शिफ्ट  

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अब व्यापक रूप ले लिया है। बारिश के कारण जेल परिसर में काफी जलभराव हो गया है। इससे कैदियों सहित प्रशासनिक लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

परेशानियों को देखते हुए डीजी जेल ने जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिखकर बंदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर की जेल में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए जिला और जेल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को बंदियों को उक्त जेलों में शिफ्ट किया जाएगा।

पिछले दो दिनों से जिले में हो रही भारी बारिश से बलिया जिला कारागार कुछ इस तरह जलमग्न हो गया है कि कैदी फिर आफत में फंस गए। बैरकों में घुटने तक पानी भर जाने से कैदियों को दूसरी जेलों में भेजने का निर्णय लिया गया है।

जेलर राजेंद्र सिंह ने कहा कि बलिया जेल में जलभराव होने के कारण वहां के बंदियों को आजमगढ़ जेल और अंबेडकरनगर जेल ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार शाम तक बलिया जेल को खाली करा दिया जाएगा।

बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

x