झांसी से कानपुर जा रही कार में लगी आग,अफरा -तफरी का माहौल

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के पास गुरुवार देर रात झांसी से कानपुर जा रही कार में एकाएक आग लग गई। इससे अफरा -तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कार पूरी तरह जल गई।

सिविल लाइंस कानपुर निवासी अजय सिंह व अनुराग सिंह किसी काम से झांसी गए थे। वहां से वह लोग गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे वह लोग वापस कानपुर लौट रहे थे। कार को वहीं का रहने वाला रवी शुक्ला चला रहा था।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जुनेदापुर के पास सेंगुर नदी पुल के पहले एकाएक कार में आग लग गई। लपटें उठने पर कार को रोककर चालक सहित तीनों लोग कार से नीचे उतरे तथा पुलिस को सूचना दी। रात में हाई- वे पर जलती कार को देखकर अफरा- तफरी की स्थिति बन गई।

इतना ही नहीं पीछे से आ रहे वाहन आग को देखकर दूर ही गाड़ियों को रोककर खड़े हो गए। सूचना मिलते ही देवीपुर चौकी प्रभारी भूकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा दमकल कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। चौकी प्रभारी देवीपुर ने बताया कि रात में क्रेन न मिलने से जली कार को हाई- वे हटाकर दूर खड़ा कराया गया। उन्होने बताया कि प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

Leave a Comment