टायर फटा, भिड़ी कार, पांच घायल

कानपुरः सिकंदरा थानाक्षेत्र के बिरहाना चौराहे के पास औरेया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा रही इनोवा से टकरा गई। दुर्घटना में राष्ट्रपति के कार्यक्रम का कवरेज कर दिल्ली लौट रहे मीडिया कर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए। कानपुर के इंद्रानगर कल्याणपुर निवासी अंबरीय मिश्रा व उनका छोटा भाई कपिल मिश्रा शनिवार को किसी काम से औरेया गए थे। वहां से दोनों घर लौट रहे थे। शाम छह बजे सिकंदरा कस्बे के बिरहाना ओवरब्रिज के पास उनकी गाड़ी का अगला टायर फट गया। स्कार्पियो अनिंयत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दूसरी लेन में जा रही इनोवा कार से टकरा गई।इससे पांच लोग घायल हो गए।

Leave a Comment

x