Indian Cricket Team को बड़ा झटका लगा है। New Zealand के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम के तूफानी ओपनर शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
Australia के खिलाफ पिछले Match में शिखर धवन चोटिल हो गए थे और फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतर सके थे। मंगलवार को धवन के उंगूठे का स्कैन किया गया जिसमें साफ हो गया कि उंगूठे में फ्रेक्चर है। धवन England में जारी World Cup से बाहर हो गए हैं। वह अगले तीन हफ्तों के लिए Cricket से दूर रहेंगे।
Cricket World Cup 2019 में धमाकेदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला गुरुवार को मजबूत New Zealand से होना है।
India- Australia महामुकाबले में शिखर धवन ने अपना 17वां वनडे शतक जड़ा और टीम की जीत की नींव रखी। उनकी इसी पारी के दम पर Indian Team ने ये मैच अपने नाम किया लेकिन जीत का ये हीरो चोटिल हो गया।
नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर शिखर धवन के बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके लिए उनका इलाज चल रहा है। मैच के दौरान भी फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ब्रेक के दौरान उनकी जांच करते रहे। धवन 109 गेंद में 117 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे। उनके अंगूठे पर टेप लगा हुआ था और ऐहतियातन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उन्होंने फील्डिंग नहीं की। रविंद्र जडेजा उनकी जगह फील्डिंग करने उतरे थे।