Ind vs Aus World Cup 2019 के 14वें मुकाबले में Virat Kohli की अगुआई वाली Team India का सामना दोपहर तीन बजे से एरोन फिंच की अगुआई वाली Australia Team से होगा। इस World Cup में ये India का दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया ने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और टीम का मनोबल काफी ऊंचा है जबकि कंगारू टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। टीम इंडिया ओवल Stadium पहुंच गई है।
दोनों टीमों में Star खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। टीम इंडिया या फिर ऑस्ट्रेलिया किसी भी मामले में एक-दूसरे से कम नहीं दिख रहे हैं। भारतीय टीम की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज Rohit Sharma का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद शुभ संकेत है तो धवन, विराट, धौनी, केदार, हार्दिक जैसे बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।
ओवल की पिच तेज होगी और यहां पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलने वाली है ऐसे में भारतीय टीम को अपने अंतिम ग्यारह का चयन बेहद सावधानी से करना होगा। बुमराह टीम के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं तो स्पिनर युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव टीम को मध्यक्रम में विकेट दिलाने में माहिर हैं। भारतीय Team हो सकता है इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किसे बाहर किया जाता है।