Indian Railways इतिहास में पहली बार यात्रियों को Massage service मुहैया करवाने जा रहा है। यह सेवा उन्हीं यात्रियों के लिए होगी जो Train में सफर करेंगे। यह सेवा इंदौर से चलने वाली 39 Train में उपलब्ध कराई जाएगी। Railways के एक अधिकारी ने बताया कि देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) Railways भी इसमें शामिल हैं।
Railways विभाग के मीडिया और क्मयुनिकेशन अधिकारी राजेश बाजपयी ने कहा कि यह पहली बार है जब इस तरह का Contract साइन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि 15 से 20 दिनों के अंदर सुबह 6 से रात 10 बजे तक यह सेवा दी जाएगी।
हर Train में 3 से 5 Massage देने वालों को तैनात किया जाएगा। यात्रियों को सिर और पैर की Massage के लिए 100 रूपए का भुगतान करना होगा। साथ ही Railway सभी Massage देने वालों को identity cards देगी। Railway ने जोन और डिविजन से कहा था कि वह कुछ नए और अलग Idea दें जिससे गैर-किराया राजस्व उत्पन्न किया जा सके। उसी के तहत इस योजना का प्रस्ताव दिया गया है।