डिफेंस एयरपोर्ट से खत्म हो सकता है लैंडिंग चार्ज

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार 80 से कम सीटों वाले विमानों के लिए 15 Defense Airport से से Landing Charge खत्म कर सकती है।

विमान कंपनी को Airport पर हर Landing के लिए अपने विमान के वजन के हिसाब से Landing Charge चुकाना पड़ता है। Defense Airport भारतीय वायु सेना के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।

‘उड्डयन मंत्रालय से एक Airline ने 80 से कम सीटों वाले विमान के लिए 15 Defense Airport पर Landing Charge खत्म करने का अनुरोध किया है। यह तय किया गया है कि नागरिक उड्डयन सचिव जल्द ही इस मुद्दे को औपचारिक रूप से रक्षा मंत्रालय के समक्ष रखेंगे।’

‘जिन शहरों में ये 15 Defense Airport स्थित हैं वहां से 80 से कम सीटों वाले विमान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं। इसलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय का मनाना है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा Landing Charge को खत्म कर देना चाहिए। अभी देश में Spice jet और Indigo के पास 80 से कम सीट वाले विमान हैं।

Leave a Comment

x