डेस्कटॉप के लिए लाइट वर्जन लाया आलोचनाओं से घिरा ये एप

डाटा सुरक्षा और प्राइवेसी के मुद्दे पर चौतरफा आलोचनाओं से घिरे फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है। कि वे इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप समेत अपनी कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बदलाव ला रहे है।

कैलिफोर्निया के सेन जोस शहर में चलने वाली दो दिनी एप-8 डेवलपर कांफ्रेंस में जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक के एप में नए डिजाइन व फीचर्स जोड़ने का मकसद यूजर्स के निजी डाटा की सुरक्षा है। इस दौरान फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, मेसेंजर और व्हाट्सएप में नए फीचर लाने की बात भी कही गई।

मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि कंपनी के लिए प्राइवेसी सबसे पहले है। उन्होंने ये भी माना की इस मोर्चे पर काफी कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने  डेवलपर्स के एक सम्मेलन में कहा की कंपनी आगे कैसे चलेगी, इसे लेकर एक बड़े बदलाव के तहत फर्म का फोकस अब प्राइवेसी पर है। उन्होंने कहा कि सब कुछ रातों रात नही बदलेगा और कुछ सवाल ऐसे भी होंगे, जिनके जवाब नही होंगे।

इस बीच डेस्कटॉप के लिए फेसबुक पर नया मेसेंजर एप लाने का एलान भी किया गया। जिसमें ब्राउजर पर जा कर बार बार लॉन –ऑन नही करना पड़ेगा और दोस्तों से चैटिंग भी हो सकेगी। यानी यूजर के बैकग्रांउड में मेसेंजर चलता रहेगा। यह मेसेंजर फास्ट भी होगा और लाइट भी रहेगा। इसमें ग्रुप मेसेंजिंग, वीडियो चैट और जीआईएफ भेजने की सुविधा भी रहेगी। इसका परीक्षण हो चुका है।

Leave a Comment

x