ढ़ाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या पर फूटा Bollywood सितारों का गुस्सा, अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग

एक बार फिर Bollywood भी इंसानियत को शर्मासार वाली घटना के खिलाफ एक जुट होकर खड़ा हो गया है और न्याय की मांग कर रहा है। मामला Uttarpradesh के अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मासार करने वाली घटना का है जिसने सबको झकझोर दिया है। और इस घटना के कारण Bollywood में आक्रोश में है।

Uttar Pradesh के अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की हत्या कर दी घई थी। इस दर्दनाक घटना को लेकर Bollywood आक्रोश में है और कई Films Star ने Tweet कर इसके खिलाफ आवाज उठाई है। Bollywood सेलेब्स ने नाराजगी जताई है और गुस्सा जाहिर किया।

Raveena Tandon ने Social Media पर लिखा अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की हत्या और रेप बहुत ही डरावना है।उसके शरीर को विकृत कर दिया। बुराई, अमानवीय और बर्बरता को दिखाया। दोषी को फांसी मिलनी चाहिए।कानून को तेजी से काम करना चाहिए।

Abhishek Bachchan ने Tweet कर लिखा बहुत घृणादायी और गुस्सेवाली घटना है। कोई भी शख्स ऐसा कैसे कर सकता है। Sunny Leone ने लिखा माफ करना, बच्ची तुमको एक ऐसी दुनिया में रहना पड़ा जहां इंसान अब इंसानियत को नहीं समझता। मुझे माफ कर दो।

Leave a Comment

x