भुवनेश्वर खतरनाक हो चुका है। चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ शुक्रवार को ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा और यह ‘तितली’ से ज्यादा तबाही मचा सकता है। पिछले साल ओडिशा में ‘तितली’ तूफान से 60 लोगों की मौत हो गई थी।
क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने मंगलवार को बताया कि ‘फैनी’ का असर ‘तितली’ से ज्यादा होगा, जो अक्तूबर 2018 में ओडिशा व आंध्र के तटीय इलाकों से टकराया था। ‘फैनी’ 36 घंटे में बेहद खतरनाक तूफान में तब्दील हो जाएगा।
और 1 मई की शाम उत्तरपश्चिम की ओर रुख करेगा। इसके बाद ओडिशा की ओर रुख करेगा। बिस्वास ने बताया कि तूफान के चलते राज्य के दक्षिण और पूर्वी तटीय जिलों में भारी बारिश और उत्तर ओडिशा के एक दो इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है। ‘फैनी’ पिछले 6 घंटे में 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है।
और अभी यह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 670, पुरी से करीब 830 और श्रीलंका के त्रिकोमाली से 680 किलोमीटर दूर है। इस बीच, ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा है। स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने बताया कि ओडीआरएएफ की 20, एनडीआरएएफ की 12 और दमकल विभाग की 335 यूनिट को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। तटीय इलाकों से 2 मई तक लोगों को चक्रवात केंद्रों में शिफ्ट करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।