तीसरे दिन भी ना छोडे आयकर टीम ने रिकार्ड

बरेलीः खंडेलवाल बंधुओं के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की रेड शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आधिकारियों ने दिनभर कारोबार और चल-अचल सम्पत्ति से संबंधित दास्तावेज खंगाले। दो और प्रतिष्ठानों पर भी जांच की, मगर अभी तक विभाग के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं आए हैं। वहीं अफसरों का कहना है कि हेराफेरी के पुख्ता सबूत उद्यमी ने तीसरे दिन भी उपलब्ध नहीं कराए। हर लेनदेन की जांच की जा रही है।

आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरूवार सुबह ढ़ाई सौ अधिकारियों की टीमों ने बीएल एग्रो और खंडेलवाल एडिबल आयल्स के 27 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। पहले दिन अधिकारिय़ों के हाथ बहुत कुछ नहीं लगा।

Leave a Comment

x