थाना बीसलपुर, दियूरिया कला, पूरनपुर, से0म0उ0, कोतवाली पुलिस द्वारा 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता

दिनांक 11/12-08-2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना बीसलपुर, दियूरिया कला, पूरनपुर, से0म0उ0, कोतवाली पुलिस द्वारा 10,000 रू0 का वांछित इनामिया/गैंगस्टर एक्ट के 01 अभियुक्त, शस्त्र अधि0 के 01 अभियुक्त से 01 अवैध असलाह 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभि0 से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब, धारा 304 भादवि0 मॆं 01 वांछित अभियुक्त व धारा 363/366 भादवि में 01 वाछित अभियुक्त की बरामदगी करते हुए कुल *05* अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
वाछित/ इनामिया/ गैगस्टर
1. थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम- सर्वेश गंगवार पुत्र श्रीपाल गंगवार निवासी अमृता खास थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत, मु0अ0सं0 जो कि 10,000/- पुरस्कार घोषित अपराधी है, को गिरफ्तार किया गया । इसके विरुद्ध थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0 360/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया है।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 90/20 धारा 147/148/307/323/325 भादवि थाना बीसलपुर
2. थाना दियूरिया कला
अभियुक्त का नाम- संतराम पुत्र दामोदर निवासी ग्राम पिपरिया खंजरपुर थाना दियूरिया कला जिला पीलीभीत
बरामदगी – 01 अवैध अस्लाह 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
इस संबंध में थाना दियूरिया कला पर मु0अ0सं0 134/20 धारा 3/25 A Act पंजीकृत किया गया।
3. थाना पूरनपुर
अभियुक्त का नाम- ओमप्रकाश पुत्र मुलायम निवासी शिवपुरिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
बरामदगी – 05 लीटर अवैध कच्ची शराब
इस संबंध में थाना पूरनपुर पर मु0अ0सं0 532/20 धारा 60(1) EX Act पंजीकृत किया गया।
4. थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम- नवीन पुत्र रामस्वरूप निवासी सौंधा थाना से0म0उ0 जिला पीलीभीत
, मु0अ0सं0 145/20 धारा 304 भादवि थाना से0म0उ0 पर वाछित चल रहे अभि0 को गिरफ्तार किया गया।
5. थाना कोतवाली
अभियुक्त का नाम- रवि पुत्र हरिशंकर निवासी आवास विकास थाना कोतवाली जिला पीलीभीत
, मु0अ0सं0 284/20 धारा 363/366 भादवि थाना कोतवाली पर वाछित चल रहे अभि0 को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट यूपी सिंह / मुकेश सक्सेना