बलिया
दर्दनाक हादसे में आदमपुर थाने में तैनात कांस्टेबल की पत्नी की मौत

Above Article
आदमपुर थाने पर तैनात बलिया निवासी सिपाही विवेक राय आज सुबह 15 दिन की छुट्टी पर बनारस से बलिया जा रहे थे की चौबेपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया
बोलेरो से धक्का लगते ही सिपाही समेत उनका परिवार सड़क पर जा गिरा
सूचना पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने तत्काल सभी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने विवेक की पत्नी अनिता राय(32) को मृत घोषित कर दिया
विवेक और उनकी बेटी गुनगुन(5) और बेटा रुद्र(4) बाल बाल बच गये।
अनिता की मौत की खबर मिलते ही विवेक अपनी सुध बुध खो बैठा, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह विवेक को संभाला।
दुर्घटना कर भाग रही बोलेरो को चौबेपुर पुलिस ने 5 किलोमीटर पीछा कर चालक समेत पकड़ लिया है।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय