दर्शकों के लिए नई खबर, जल्द ही शो से दोबारा जुड़ सकती है दयाबेन

टेलीविजन का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  पिछले कई दिनों से दयाबेन को लेकर चर्चा में है। पिछले दिनों इस शो को छोड़ने वाली दयाबेन अब वापसी कर सकती हैं। इसके लिए मेकर्स और अब दयाबेन यानी दिशा वकानी की ओर पहल की बात कही जा रही है। यह खबर शो के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दिशा वकानी के किरदार दयाबेन को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में रहा है। दिशा वकानी के शो से हटने के बाद से इस शो के फैंस को बहुत दुख हुआ था। फैंस सोशल मीडिया पर दिशा वकानी को वापस लाने की बात मेकर्स को कह रहे थे।

खबरों के मुताबिक पिछले दिनों शो के प्रोड्यूसर असति मोदी ने कहा था कि शो की महत्‍वपूर्ण कड़ी दयाबेन यानी दिशा वकानी चाहें तो शो को फिर से ज्‍वाइन कर सकती हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी के उस बयान के बाद दिशा वकानी ने भी अपनी ओर से पहल की है। खबरों के मुताबिक दिशा वकानी ने नीला हाउस टेलीफिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन हाउस से संपर्क किया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह आने वाले कुछ दिनों में शो से जुड़ सकती हैं।

अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा। बता दें कि 2017 में दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थीं। तय समय बाद वह शो से नहीं जुड़ी थीं। खबरों के मुताबिक उस दौरान मेकर्स और दिशा के बीच फीस को लेकर अनबन हो गई थी। जब उन्‍होंने डेढ़ साल से ज्‍यादा वक्‍त गुजरने के बाद भी शो को संपर्क नहीं किया। तब मेकर्स ने उन्‍हें रिप्‍लेस करने का प्‍लान बनाया। इसके बाद मेकर्स एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि नई दयाबेन की तलाश के लिए ऑनलाइन वोटिंग रखने की बात कही थी।

 

 

 

 

Leave a Comment

x